काशीपुर। आईटीआई कॉलेज के बाहर से चोरी हुई बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने का आरोपी संबंधित धाराओं में चालान किया है।
बता दें ग्राम लोदीपुर नायक थाना टांडा जिला रामपुर निवासी फहीम पुत्र सलीम ने आईटीआई थाने को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 30 सितंबर की सुबह उसने अपने दोस्त जावेद को अपनी बाइक दी थी। जिसको लेकर जावेद आईटीआई कॉलेज बाजपुर रोड पर आया था। उसने बाइक कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम धीमरखेड़ा पार का मझरा निवासी महेश उर्फ नन्हे पुत्र स्व. सुरेश को राधे हरि डिग्री कॉलेज के पीछे पुराना आईआईएम हॉस्टल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा, कां .नवीन रजवार व रमेश बंग्याल रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!