January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

डायट प्राचार्य प्रेमचंद चौहान ने सोमवार को नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआडाबरा व इंदिरा गांधी राजकीय इंटर कॉलेज बढियोवाला में कौशलम कक्षाओं का गहन निरीक्षण किया

जसपुर – डायट प्राचार्य प्रेमचंद चौहान ने सोमवार को नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआडाबरा व इंदिरा गांधी राजकीय इंटर कॉलेज बढियोवाला में कौशलम कक्षाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।



नगर पंचायत महुआडाबरा में स्थित नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज के निरीक्षण में पहुंचे डायट प्राचार्य प्रेमचंद चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ अपनी रुचि के कौशल भी सीखना चाहिए।।अपने ज्ञानेंद्रियो से सीखे गए कौशल से जीवन की ऊंचाई छू सकते हैं। हर विद्यार्थी के अंदर कोई ना कोई कौशल जरूर छिपा होता है उसे तरासने की जरूरत है और आगे ले जाना है। इस दौरान उन्होंने कौशल कक्षाओं का निरीक्षण भी किया और विद्यार्थियों से सवाल जवाब किये । उसके पश्चात डायट प्राचार्य प्रेमचंद चौहान इंदिरा गांधी राजकीय इंटर कॉलेज बढ़ियोवाला में निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां उन्होंने ब्लॉक स्तरीय योग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की नियमित योग करने से न केवल शरीर मजबूत होता है बल्कि स्फूर्ति भी पैदा होती है। रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। जीवन से मिटाना है रोग तो हर दिन करना योग पंक्तियों को छात्रों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय में कौशल कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल कुमार अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य बृजमोहन लाल, नफीस अहमद, नाजिम कमर, डॉ रश्मि भट्ट, महेंद्र सिंह,डॉ तजम्मुल हसन, आत्माराम वर्मा, कालिका प्रसाद सुमन, रामसजीवन, हरीश शर्मा इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, कपिल सैनी, उमेश सिंह आदि मौजूद थे।