काशीपुर। युवक को जान से मारने की नीयत से चाकू लेकर पीछे दौड़े युवक को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान किया है।
कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 23 सितंबर को मोहल्ला रजवाड़ा में गणेश पूजा के दौरान युवक के पीछे चाकू लेकर दौड़ा आरोपी अमित ठाकुर पुत्र स्व. सुशील कुमार निवासी मौ. रजवाड़ा पक्काकोट संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना के बाद कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी ने टीम के साथ ईदगाह रोड के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गणेश पूजा के दौरान दक्ष मेहरा से उसका झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह उसके पीछे चाकू लेकर दौड़ा था। अगर वह उसे मिल जाता तो, वह जान से मार देता। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान किया है। पुलिस टीम में कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी, एसआई प्रकाश बोरा व कां. गिरीश मठपाल रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!