काशीपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 किलो प्रबंधित गौमांस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया है।
मंगलवार को बांसफोड़ान चैकी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोहल्ला अल्लीखां स्थित कब्रिस्तान के पास से मोहल्ला अल्लीखां हजरत नगर निवासी फरीद पुत्र शफीक, महबूब पुत्र ईदरीस, इब्राहीम पुत्र मौ. हनीफ व थाना ठाकुरद्वारा की नई बस्ती निवासी आरिफ पुत्र अनवर को गिरफ्तार कर मौके से चार प्लास्टिक के कट्टो से 40 किलो प्रतिबंधित गौमांस बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व ठाकुरद्वारा से सस्ते दामों में गौमांस खरीदकर लाते है तथा महंगे दामों में बेचकर रूपये कमाते हैं। पुलिस ने आरोपियों का 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौ संतान संरक्षण अधिनियम में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, बांसफोड़ान चैकी प्रभारी एसआई सुनील सुतेड़ी, हेड कां. अनिल मनराल, कां. अनिल कुमार, अमरदीप सिंह, कैलाश चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह व जगदीश भट्ट रहे।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!