January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मौहल्ला अल्लीखां के करबला ग्राउंड में चल रही नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच के मुख्यअतिथि पुष्प अग्रवाल व मोहम्मद अशरफ एडवोकेट ने युवाओ से नशा छोडने की अपील की

काशीपुर। मौहल्ला अल्लीखां के करबला ग्राउंड में चल रही नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच के मुख्यअतिथि पुष्प अग्रवाल व मोहम्मद अशरफ एडवोकेट ने युवाओ से नशा छोडने की अपील की। पुष्प अग्रवाल ने कहा आज हम अपने बच्चों को नशे की ओर जाते हुए देऽ रहे हैं हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने बच्चों पर ध्यान दें, उन्होंने नाशा छोड़ो और स्वास्थ्य से नाता जोड़ो की अपील की। कार्यक्रम आयोजक डॉ- एमए राहुल, मो- रफी ऽान, रियाज अख्तर, अंपायर फहीम चौधरी, रिजवान चौधरी, दानिश चौधरी, अमन अन्सारी, कॉमेंटेटर शानू वेल्डर शन्नू रहे।
पहला मैच राजा इलेवन ओर फत्रु इलेवन के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए फत्रु इलेवन ने 57 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजा इलेवन ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच रामनगर सीनियर और शारूक इलेवन के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए शारूक इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए रामनगर सीनियर ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच भोजपुर और जैद इलेवन के बीच हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए जैद इलेवन ने 70 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर इलेवन ने 5 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की।
बतादें कि टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना पान सिगरेट शराब नशे के कैप्सूल आदि चीजों पर रोकथाम को लेकर किया जा रहा है साथ ही बच्चों को इससे दूर रहने की अपील की जा रही है।