January 19, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है

काशीपुर। एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी तहरीर में कुमायु कालोनी कचनालगाजी निवासी सुमन ने कहा है कि उसके पति ग्राम बढापुर मझरा कुरी थाना अलीगंज निवासी ववित कुमार पुत्र भगवान दास के साथ कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसमें 15 सितंबर 23 की तिथि नियत थी। कोर्ट की कार्यवाही समाप्त होने के बाद वह अपने घर पहुंची तो पति ववित कुमार पीछा करते हुए आ धमका और आते ही उसने मारपीट करना शुरू कर दी। चैकी जाते समय पति ने उसके और उसकी बहन आदेश देवी के साथ फिर से मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।