काशीपुर। एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व अभद्रता करने और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दी तहरीर में कुमायु कालोनी कचनालगाजी निवासी सुमन ने कहा है कि उसके पति ग्राम बढापुर मझरा कुरी थाना अलीगंज निवासी ववित कुमार पुत्र भगवान दास के साथ कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसमें 15 सितंबर 23 की तिथि नियत थी। कोर्ट की कार्यवाही समाप्त होने के बाद वह अपने घर पहुंची तो पति ववित कुमार पीछा करते हुए आ धमका और आते ही उसने मारपीट करना शुरू कर दी। चैकी जाते समय पति ने उसके और उसकी बहन आदेश देवी के साथ फिर से मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी