January 12, 2026

पुलिस की सक्रियता से आत्महत्या करने जा रहे युवक की बची जान, परिजनों ने कहा शुक्रिया चमोली पुलिस

चमोली।समय कितना अमूल्य है कि महज कुछ मिनटों की सजगता किसी की जान भी बचा सकती है,जी हाँ आपने सही सुना चमोली पुलिस ने ऐसा कर के दिखाया है।
दिनांक 18/09/2023 को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा चौकी गौचर को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति स्वयं के आत्महत्या करने की सूचना दे रहा है। जिस पर तत्काल गौचर चौकी पुलिस टीम द्वारा कॉलर से जरिए फोन पर बात की गई तो कॉलर द्वारा बताया गया कि मैं बहुत परेशान हूं और आत्महत्या करने जा रहा हूं मैं अभी सारी गांव जाने वाले पुल पर हूं। जिस पर पुलिस टीम उक्त व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए मौके पर पहुँची। मौके पर देखा तो उक्त व्यक्ति सारी गांव जाने वाले नदी पर बने पुल से नीचे की ओर रस्से पर लटका हुआ था। पुलिस द्वारा मौके से ही उक्त व्यक्ति से बात कर उसे समझा-बुझाकर रस्से से ऊपर पुल पर सुरक्षित निकाला गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी गौचर पर लाया गया व समझाया बुझाया और भविष्य में ऐसी गलती न करनें के लिए लिखित लिया गया ।

पुलिस रेस्क्यू टीम

अ0उ0नि0 प्रदीप राणा
हेड कांस्टेबल भारत सिंह
कांस्टेबल सुशील

You may have missed