काशीपुर। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कच्ची शराब की दो भट्टियां तोड़कर मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया। वहीं टीम ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब लगयत की है। टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया है।
जिलाधिकारी व संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चालकर ग्राम खाईखेड़ा व बरखेड़ी मंदो शराब भट्टियों को नष्ट कर मौके से शराब बनाने के उपकरण समेत 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। टीम ने मौके पर ही 6 हजार लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया। वहीं टीम ने आलू फार्म निवासी रानी कौर पत्नी सुखविन्द सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। टीम ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किये हैं। टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक बाजपुर मोहन सिंह, उप आबकारी निरीक्षक माधोराम, सिपाही संजीव, सुनीता व आरिफ शामिल रहे।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन