January 12, 2026

आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कच्ची शराब की दो भट्टियां तोड़कर मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया

काशीपुर। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कच्ची शराब की दो भट्टियां तोड़कर मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया। वहीं टीम ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब लगयत की है। टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया है।

जिलाधिकारी व संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चालकर ग्राम खाईखेड़ा व बरखेड़ी मंदो शराब भट्टियों को नष्ट कर मौके से शराब बनाने के उपकरण समेत 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। टीम ने मौके पर ही 6 हजार लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया। वहीं टीम ने आलू फार्म निवासी रानी कौर पत्नी सुखविन्द सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। टीम ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किये हैं। टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक बाजपुर मोहन सिंह, उप आबकारी निरीक्षक माधोराम, सिपाही संजीव, सुनीता व आरिफ शामिल रहे।

You may have missed