February 22, 2025

काशीपुर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियो पर की चालानी कार्यवाही

काशीपुर।अतिक्रमण न करें अपनी सीमा में नाली के पीछे रहे., हिदायत देते हुए काशीपुर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ टीम ने चलने कार्रवाई की


मा. उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों के अनुपालनार्थ नगर के मुख्य बाजार मे नगर निगम कार्यालय से किले तक शॉप टू शॉप अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई. टीम में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल एवम वाई एस राठी के अलावा बृजपाल सिंह, राशिद हुसैन, बैरिस्टर यादव व विकास वर्मा आदि शामिल रहे। आज की कार्यवाही में 10 अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध र 5000 का चालान भी किया गया।