April 19, 2025

रक्तदान कीजिये समय-समय पर आप, मन में आये पुण्यता, तन होगा निष्पाप

आज दिनांक 18-09-23 को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कु0 मनीषा निवासी-गोपेश्वर के परिजनों द्धारा पुलिस लाईन में फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि मनीषा उपरोक्त के उपचार हेतु AB+ पॉजिटिव रक्त समूह की नितान्त आवश्यकता है। सूचना मिलने पर पुलिस लाईन गोपेश्वर में नियुक्त आरक्षी प्रवीन कुमार द्वारा अपना रक्त समूह AB+ होने पर रक्तदान करने की सहमति व्यक्त की गयी और चमोली पुलिस का ये कर्तव्यनिष्ठ जवान महादान करने हेतु चल पड़ा।

जिला चिकित्सालय पहुंचकर इनके द्वारा जरुरतमंद परिवार से संपर्क स्थापित किया गया व आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त इनके द्वारा एक यूनिट रक्तदान करते हुए जरूरतमंद परिवार की मदद की। इस परिवार द्वारा पुलिस के द्वारा किये इस नेक कार्य के लिए हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। मित्र पुलिस द्वारा न जाने कितने ही नेक कार्यों को किया जा रहा है। जरूरतमंद व्यक्ति को स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए रक्तदान महादान को चरितार्थ किया गया है ।

#UttarakhandPolice #garhwalrange #chamolipolice #UKPoliceHaiSaath