काशीपुर। रेलवे ने हाइड्रा पलटने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन के मामले की जांच रेलवे सुरक्षा बल को सौंपी है। आरपीएफ ने हाइड्रा चालक के लाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को रेलवे टीआरडी अधिकारियों ने रात भर करीब आठ घंटों की कड़ी मशक्कत कर बिजली लाइनों की मरम्मत करा ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य में कई कमियां मिलने के साथ रेलवे से अनुमति लिए बिना की काम को अंजाम देने की बात सामने आई है। रेलवे की ट्रेक्शन डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट (टीआरडी) के जेई ने आरपीएफ में हाइड्रा चालक के बिलाफ तहरीर सौंपी है। आरपीएफ ने मामले में अज्ञात हाइड्रा चालक के खिलाफ धारा 153, 147, 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन