काशीपुर। रेलवे ने हाइड्रा पलटने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन के मामले की जांच रेलवे सुरक्षा बल को सौंपी है। आरपीएफ ने हाइड्रा चालक के लाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को रेलवे टीआरडी अधिकारियों ने रात भर करीब आठ घंटों की कड़ी मशक्कत कर बिजली लाइनों की मरम्मत करा ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य में कई कमियां मिलने के साथ रेलवे से अनुमति लिए बिना की काम को अंजाम देने की बात सामने आई है। रेलवे की ट्रेक्शन डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट (टीआरडी) के जेई ने आरपीएफ में हाइड्रा चालक के बिलाफ तहरीर सौंपी है। आरपीएफ ने मामले में अज्ञात हाइड्रा चालक के खिलाफ धारा 153, 147, 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार