January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

संदिग्ध परिस्थितियों में ओएसटी केंद्र से दवा ST रहे एक युवक की मौत हो गई

काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में ओएसटी केंद्र से दवा ST रहे एक युवक की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए। मोहल्ला मझरा, अल्ली of निवासी राशिद (28 वर्ष) पुत्र फुरकान 7 मई 2019 से केंद्र से नशा छोड़ने की दवा ६० रहा था। गुरुवार को राशिद का स्वास्थ्य Sराब होने पर परिजन एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेस से लेकर जा रहे थे कि रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने उसने दम तोड़ दिया। ओएसटी केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुचेता सिंह ने बताया कि राशिद इंजेक्शन से नशा करता था। वह करीब एक सप्ताह से दवाई ने नहीं आ रहा था।