January 12, 2026

रामनगर में अतिक्रमण हटाने के नोटिस से भड़का जनाक्रोश,लोगों ने किया प्रदर्शन

रामनगर। अतिक्रमण हटाने को लेकर दिए गए नोटिस वापस लेने और अतिक्रमण की कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाने लगाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों की अगुवाई में प्रभावित फड़, खोखा, दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। साथ ही उप जिलाधिकारी राहुल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री, वन मंत्री मुख्य सचिव, वन प्रमुख, कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग और प्रभावित फड़, खोखा, दुकानदार लखनपुर चुंगी पर एकत्र होकर शासन-प्रशासन, वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में सभी लोग जुलूस की शक्ल में रानीखेत रोड, खताड़ी होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया। समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार के संचालन में हुई संक्षिप्त सभा में वक्ताओं ने वन विभाग, एनएच, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय प्रशासन द्वारा न्यायालय के आदेश का हवाला देकर एनएच, राज्य सड़क मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने के नाम पर सड़कों से दूर लंबे समय घर बना कर रह रहे, अपना रोजगार कर रहे फड़, खोखा, दुकानदारों को बिना सुने, कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर ध्वस्तीकरण करने का आरोप लगाया।

You may have missed