
काशीपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत किराये में छूट मिलेगी। शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों और सहायक महाप्रबंधकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मुख्यालय स्तर पर ईबीटीएम मशीनों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं का किराया फीड कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने 25 अगस्त को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किराए में छूट का आदेश जारी किया था। अधिसूचना जारी होने के बाद निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, किसी भी भर्ती की मुख्य परीक्षा, एकल परीक्षा या इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड पर यात्रा का अवसर दिया जाएगा। लाभार्थी का उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है। दूसरे राज्यों में रहने वाले उत्तराखंड के युवाओं को राज्य में परीक्षा देने आने के लिए इस सुविधा का लाभ मिलेगा। दूरस्थ स्थानों से आने वाले छात्रों को दूरी के हिसाब से समयावधि की छूट दी जाएगी। डिपो प्रभारी हरेंद्र नितवाल ने बताया कि इस आश्य का आदेश प्राप्त हो चुका है। आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं से छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन