काशीपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान 50 प्रतिशत किराये में छूट मिलेगी। शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों और सहायक महाप्रबंधकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मुख्यालय स्तर पर ईबीटीएम मशीनों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं का किराया फीड कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने 25 अगस्त को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किराए में छूट का आदेश जारी किया था। अधिसूचना जारी होने के बाद निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, किसी भी भर्ती की मुख्य परीक्षा, एकल परीक्षा या इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड पर यात्रा का अवसर दिया जाएगा। लाभार्थी का उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है। दूसरे राज्यों में रहने वाले उत्तराखंड के युवाओं को राज्य में परीक्षा देने आने के लिए इस सुविधा का लाभ मिलेगा। दूरस्थ स्थानों से आने वाले छात्रों को दूरी के हिसाब से समयावधि की छूट दी जाएगी। डिपो प्रभारी हरेंद्र नितवाल ने बताया कि इस आश्य का आदेश प्राप्त हो चुका है। आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं से छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!