January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

आईटीआई थाना पुलिस को दे डाली तहरीर

काशीपुर। बाइक के साथ रोड की साइड में खड़े तीन युवकों को टक्कर मारने व एक युवक की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्राम सेमरा रहमतगंज थाना स्वार जनपद रामपुर निवासी राजकुमार पुत्र धर्मपाल सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती
7 अगस्त को उसका छोटा भाई रवि कुमार ग्राम सेमरा रहमतगंज निवासी देवदत्त उर्फ सम्राट पुत्र स्व. रक्षपाल के साथ मोटर साईकिल संख्या यूके18क्यू-0281 पर सवार होकर काशीपुर जा रहा था तथा बाइक देवदत्त चला रहा था। जब दोनों रुद्रपुर-काशीपुर राजमार्ग पर बल्ली ढाबा के कुछ आगे रोड के किनारे खड़े होकर बाते कर रहे थे तो करीब 6 बजे गांव के धर्मेन्द्र पुत्र भीमसेन से बात कर रहे ते तो रूद्रपुर की और से आ रहे कार संख्या यूपी21सीआर-8365 के चालक ने बाईक के पास खड़े रवि कुमार, देवदत्त उर्फ सम्राट व धर्मेन्द्र को तथा खड़ी बाईक को टक्कर मार दी। जिससे तीनो घायल हो गये तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायलों को 108 एम्बुलेन्स से सरकारी अस्पताल काशीपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने पर धर्मेन्द्र को रुद्रपुर व देवदत्त को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।