
काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय रामलीला के तत्वाधान में होने वाली रामलीला मंचन के लिए 15 सितंबर से रिहर्सल शुरू की जायेगी। रामलीला मंचन के लिए मनोनीत संयोजक बसंत बल्लभ भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वाधान में रामलीला मंचन 2023 के लिए पूर्वाभ्यास 15 सितंबर से रुद्राक्ष गार्डन के समीप आशीष गार्डन हॉल में निर्धारित समय सायं 6 बजे से शुरू होगा। संयोजक भट्ट ने निर्देशक एवं रामलीला से जुड़े पात्रों एवं पदाधिकारियों/सदस्यों से निर्धारित समय अनुसार पूर्वाभ्यास के स्थान पर उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय रामलीला मंचन के लिए आरसी पांडे को निर्देशक, गोविंद सिंह रावत को व्यवस्थापक, गणेश दत्त सुयाल, सुरेन्द्र सिंह जीना एवं डा. गिरीश तिवारी को संरक्षक मनोनीत किया गया है। रामलीला मंचन की अन्य कमेटियों का गठन शीघ्र उपरोक्त पदाधिकारियों के संरक्षण में आपसी विचार विमर्श से किया जाएगा।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन