January 12, 2026

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे प्रतिज्ञा दिलायी

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर की प्राचार्या डा. कीर्ति पन्त ने हिमालय बचाओ दिवस पर समस्त छात्राओं, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों को हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा दिलायी एवं सामूहिक रुप से हिमालय को बचाने एवं संरक्षण करने की अपील की। इस अवसर पर एसो. प्रो. डा. दीपिका आत्रेय, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. वन्दना सिंह, डा. मंजू सिंह, डा. अंजलि गोस्वामी, डा. रंजना, डा. पुष्पा धामा, प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डा. मंगला, डा. दीपा चनियाल, कु. शिवानी शाह, पवन कुमार, डा. मीनाक्षी पन्त, कु. किरन फत्र्याल, कु. रीना चन्दौला एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed