देहरादून-देहरादून एयरपोर्ट को ग्रीन एनर्जी लेवल-2 का दर्जा प्राप्त हुआ है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से एयरपोर्ट पर कार्बन एक्रीडिटेशन कार्यक्रम के तहत देहरादून हवाई अड्डे को यह दर्जा मिला है। अब देहरादून एयरपोर्ट की तस्वीर बदल जाएगी।इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसआई) एयरपोर्ट के लिए वैश्विक कार्बन प्रबंधन है। जो कि कार्बन फुटप्रिंट को नापने की मान्यता देती है। इसके साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को प्रतिबंधित करने या कम करने के लिए हवाई अड्डे की ओर से किए गए प्रयासों को स्वतंत्र रूप से आकलन कर मान्यता देती है।
साथ ही एसीआई की ओर से हवाई अड्डे को अपने यहां बेहतर तरीके से होने वाले कार्बन उत्सर्जन के प्रबंधन के लिए दिया जाने वाला सबसे उच्च वैश्विक मानक है। जो कि हर प्रकार के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए उपायों के लिए प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य उन हवाई अड्डे के प्रबंधन को प्रोत्साहित करना है जो ग्रीन हाउस प्रबंधन और उत्सर्जन में कमी लाने के प्रयासों।
देहरादून हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट के लिए यह एक अच्छी उपलब्धि है। जिसमें एयरपोर्ट को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में लेवल 2 का स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि इससे प्रोत्साहित होकर हम और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा