Haridwar police हरिद्वार।रक्षाबंधन त्यौहार के मौके पर हरिद्वार पुलिस द्वारा बहनो को तोहफा दिया गया और यह तोहफा लेकर बहने भी काफी खुश नजर आई हरिद्वार पुलिस मुख्यालय में एसएसपी अजय सिंह द्वारा विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए वही सभी महिलाओं ने एसएसपी हरिद्वार की कलाई पर राखी बांधकर धन्यवाद किया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए विगत 4 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 66 लाख 48 हजार रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं इसमें से कुछ मोबाईल फोन विभिन्न राज्यो से आये तीर्थ यात्रियों के हैं जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि आज के वक्त में मोबाइल हमारे महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है क्योंकि मोबाइल में हमारा कीमती डाटा भी सेव होता है मोबाइल खोने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है खोए हुए फोनो को जल्द से जल्द बरामद किया जाए हमारे द्वारा अब तक लगभग 2 करोड़ के फोन बरामद कर लोगों को वापस दिए जा चुके हैं और इस रक्षाबंधन त्योहार पर कई बहनों को हमारे द्वारा उनके खोए हुए मोबाइल जिनकी कीमत लगभग करीब 66 लाख 48 हजार रुपए के है रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को यह गिफ्ट देकर हमारे द्वारा उन्हें खुशी देने का प्रयास किया गया है
हरिद्वार साईबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया विगत 11 माह में साइबर सेल के द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा है।
More Stories
11 साल बाद गिरफ्त में आया 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर एसटीएफ की बड़ी कामयाबी,नेपाल बॉर्डर से दबोचा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर!
“नव वर्ष पर युवा संयम रखें, जश्न में न खोएं होश: भाजपा महिला नेता की अपील”
महुआखेड़ागंज: बसपा ने चेयरमैन पद के लिए सलीम अंसारी पर खेला बड़ा दांव, हाईकमान का जताया आभार