January 12, 2026

KYC के नाम पर की ठगी,50 बैंक खातों से निकाला धन, वारदातों को अंजाम देने वाला झारखंड से गिरफ्तार

दिल्ली-दिल्ली में बैंक एकाउंट की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह 100 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है। गिरफ्तार आरोपी 50 बैंक खातों से लाखों की रकम निकाल चुका है।रोहिणी जिले की साबइर थाना पुलिस ने बैंक एकाउंट की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। 22 साल के गिरोह के सदस्य बुबे रविदास को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य देश भर में 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। आरोपी बुबे रविदास गिरोह में बैंक खातों को हैंडल करता था। वह 50 से ज्यादा बैंक खातों से लाखों रुपये की रकम निकाल चुका है। आरोपियों ने हाल ही में रोहिणी कोर्ट की मुख्य अभियोजक के साथ ठगी कर ली थी।रोहिणी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुख्य अभियोजक राजरानी कटारिया ने एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पास छह जुलाई को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम राजेश गुप्ता बताते हुए तीस हजारी परिसर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का बैंक प्रबंधक बताया। कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता से भारतीय स्टेट बैंक की तीस हजारी शाखा में अपने खाते की केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा। राजेश गुप्ता ने शिकायतकर्ता से उसके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी साझा करने के लिए कहा। राजरानी कटारिया ने जैसे ही ओटोपी नंबर साझा किया तो उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये कट गए। मामला दर्जकर रोहिणी साइबर थानाध्यक्ष अजय दलाल, इंस्पेक्टर मनोज, एसआई अजित और हवलदार नवीन की टीम ने जांच शुरू की।

You may have missed