January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

काशीपुर।खड़कपुर देवीपुरा मे काशीपुर काँग्रेस के महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने एक समारोह के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओ को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया,भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल, मुशर्रफ हुसैन शहर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि भाजपा की नीतियों से तंग आकर आज भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की है आगे भी काँग्रेस जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठाती रहेगी,इस समारोह में रामचंद्र तिवारी, सुनील कुमार, अनुपम कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार मिश्रा, शैलेंद्र गौतम, राहुल कश्यप आदि कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है।महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है,इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना,शहजाद अंसारी, नूर मोहम्मद, आसिम अहमद, हनीफ गुड्डू आदि उपस्थित रहे।