January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मृतक दंपत्ति के परिजनों से मिले भाजपा नेता राम मेहरोत्रा,ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट) प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने सोमवार को कुण्डा थाना क्षेत्र के मिस्सरवाला गांव जाकर तेज बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर जाने से कालकवलित हुए वृद्ध दंपत्ति के परिजनों से मुलाकात कर हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतक दम्पति के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही हादसे गंभीर घायल मंतशा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बताते चलें कि ग्राम मिस्सरवाला में शनिवार रात करीब तीन बजे नसीर अहमद का मकान तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। इससे मकान में सो रहे 65 वर्षीय नसीर अहमद और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मोहम्मदी बानो की मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय नातिन मंतशा गंभीर घायल हो हुई, जोकि उपचाराधीन है। सोमवार सायं पीसीयू चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने घटनास्थल पर जाकर मृतको के परिजनों से मुलाकात की। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि मामले की रिपोर्ट एसडीएम द्वारा शासन को भेजी गई है। शीघ्र ही आर्थिक सहायता मृतक आश्रितों को मिल जायेगी। साथ ही गंभीर घायल मंतशा के उपचार में भी मदद के तौर पर धनराशि की व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं, इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाहनवाज खान ने घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार दैवीय आपदा पीड़ितों के साथ है।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मौहम्मद आरिफ भी मौजूद थे।