काशीपुर। सफेद राशन कार्ड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर खाद्य पूर्ति अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यशपाल आर्य फैंस क्लब के बैनर तले काशीपुर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपा है। और मांग की है कि पात्र लोगों के निस्तारित सफेद राशन कार्ड को जल्द से जल्द पुनः बनाए जाए आपको बता दें कि काशीपुर एसडीएम कार्यालय में आज यशपाल आर्य फैंस क्लब के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ितों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है और खाद्य पूर्ति अधिकारी पर आरोप लगाए हैं कि बिना जांच के ही उनके सफेद राशन कार्ड को कैंसिल कर पीले राशन कार्ड में बदल दिया है जिसकी पुनः मांग को लेकर पात्र लोगों के सफेद राशन कार्ड की मांग की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बिना बताए हमारा सफेद राशन कार्ड को पीले राशन कार्ड में बदल दिया और शिकायत करने के बाद भी एक महीने से हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है वहीं क्लब के नगर अध्यक्ष नूर मोहम्मद का कहना है महंगाई के इस दौर में गरीब लोगों पर इतनी भी व्यवस्था नहीं कि घर का राशन भी ले सकें, ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जफर मलिक, जिला अध्यक्ष शहजाद अंसारी, नगर अध्यक्ष नूर मोहम्मद, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष योगेश (मोनू), मोहम्मद आजम, दिलशाद अंसारी,मौ शानू अन्सारी, शमशाद हुसैन,मोहम्मद अकरम अन्सारी, सुलेमान खान महानगर सचिव आदि लोग मौजूद थे
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर