November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने ऐतिहासिक बजट पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

देहरादून भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय मे शिष्टाचार भेंट कर विधानसभा सत्र में उत्तराखंड वासियों को सशक्त व समृद्ध बजट देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का बजट ऐतिहासिक बजट है उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समावेशी और नये उत्तराखंड के संकल्प का बजट पेश किया गया। बजट से सभी वर्गों काे लाभ मिलेगा। इसके साथ बजट में कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, ग्रामीण विकास और रोजगार को महत्व दिया गया बजट में युवाओं की भी विशेष चिंता की गई है
बजट में 50 हजार पॉलीहाउस में 200 करोड़ का प्रावधान किया है। एप्पल मिशन, कीवी मिशन का बजट बढ़ाया गया। बजट का केंद्र बिंदु उत्तराखंड का समग्र विकास है। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए बजट का निर्माण किया गया है।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक स्पष्ट सोच और चिंतन बजट में दिखाई देती है। सरकारी क्षेत्र में सीमित नौकरी है, जिससे बजट में स्वरोजगार और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रावधान किया गया। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सरकार की प्राथमिकता है। उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। 77 हजार करोड़ से अधिक का बजट है। इसके साथ ही 4309 करोड़ का सरप्लस बजट वित्तीय प्रबंधन की कुशलता को बताता है।

जोशीमठ को नये स्वरूप में खड़ा करना सरकार का संकल्प:रवि पाल

जोशीमठ को नये स्वरूप में खड़ा करना सरकार का संकल्प है। बजट में आपदा प्रभावितों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।