November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

मुख्यमंत्री धामी ने की रामनगर में आयोजित होने वाली जी20 बैठक की समीक्षा,अधिकारियों को निर्देश

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाली G-20 बैठकों के आयोजन से संबंधित समीक्षा करते हुए रामनगर में होने पहली बैठक की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि G-20 की राज्य में आयोजित होने वाली बैठकों से विश्व स्तर पर उत्तराखण्ड की पहचान बनाने का अच्छा अवसर है। राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन व जैव विविधता से पूरे विश्व को परिचित कराने का भी यह अवसर है। इसके लिए सभी स्तरों पर बेहतर व्यवस्थायें की जाए।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी यह अच्छा अवसर है। उन्होंने आयोजन स्थल पर उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस सन्धु एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त कुमाऊँ तथा जिला अधिकारी ऊधमसिंह नगर व नैनीताल भी बैठक से जुड़े रहे।इसके लिये सभी स्तरों पर बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी उधमसिंह नगर एवं नैनीताल को उन्होंने निर्देश दिये कि पंतनगर से रामनगर तक के सड़क मार्ग को सुव्यवस्थित किया जाय। सड़कों की मरम्मत के साथ मार्ग के आस पास के क्षेत्रों में सफाई, सुरक्षा एवं सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये।बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, सचिव श्री शैलेश बगोली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, श्री विनोद कुमार सुमन, डॉ. इकबाल अहमद, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।