रामनगर,(आरिफ खान)वन प्रभाग तराई पश्चिमी की आमपोखरा रेंज के अंतर्गत हल्दुआ वन चौकी में सीज किया हुआ एक डंपर रात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से चोरी हो गया। घटना पर वन चौकी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप मचा है। अवैध खनन रोकने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड डंपर को सीज कर हल्दुआ वन चौकी में खड़ा किया था।
बताया गया कि यह डंपर वाहन देर रात वहां से चोरी हो गया। चौकी में तैनात कर्मचारियों ने जानकारी अधिकारियों को दी। चौकी पर बने बैरियर पर 24 घंटे पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारी तैनात रहते हैं। ऐसे में वाहन चोरी होना कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि इस मामले में चोरी हुए डंपर वाहन की तलाश की जा रही है। वन कर्मियों को बरामद करने के निर्देश देने के साथ ही कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। यदि इस मामले में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर