काशीपुर।उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले से आक्रोशित युवा कांग्रेस के लोगों ने महानगर काशीपुर में विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस वसीम अकरम के नेतृत्व में राज्य सरकार का पुतला दहन किया
विधानसभा भर्तियों का फर्जीवाड़ा आज भी शूल की तरह बेरोजगार युवा को चुभ रहा है लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण अब उनका सब्र का बांध टूट रहा है।
विधानसभा में बैकडोर से 250 भर्तियां की गई थी जिसमे नेताओं के संबंधियों और रिश्तेदारों को नौकरियां बांटी गईं। इस संबंध में प्रेमचंद अग्रवाल का नाम भी सामने आया। जैसे जैसे घोटाला उजागर होता गया, भाजपा के भ्रष्टाचार की कहानी प्रदेश के सामने आती है।
दिलीप कोटिया कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार 2001 से अभी तक विधानसभा में हुई सभी भर्तियां एक ही तरीके से हुई हैं। इसमें किसी भर्ती को सही या दूसरे को गलत कहना न्यायोचित नहीं हैं। ऐसे में जिन लोगों की नौकरी गई है उनके साथ अन्याय न करते हुए उन्हें भी पुनः समावेशित करने की बात सरकार को करनी चाहिए।
काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस वसीम अकरम ने कहा है की अब उनके समक्ष आंदोलन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है। प्रदेश में आए दिन एक नया घोटाला सामने आता है जो की बेरोजगार युवाओं को छलकर उनके सपनों का मजाक उड़ाता है।UKSSSC भर्ती घोटाला, लेखपाल पटवारी पेपर लीक, इत्यादि कई उदाहरण हैं जो युवा मुख्यमंत्री की युवा विरोधी सोच को दर्शाते हैं।वसीम ने कहा, “खुद को धाकड़ धामी कहने वाले मुख्यमंत्री दोषियों पर तुरंत कार्यवाही नहीं करते क्योंकि इसमें उनके अपने लोग शामिल है। प्रदेश में जाने कितने हाकम सिंह घूम रहे हैं। इन सभी को जल्द से जल्द पकड़कर उनपर सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि दोबारा परीक्षा में बैठने से पहले किसी युवा का मनोबल न टूटे।”
युवा कांग्रेस आगे चलकर इसी तरह से विभिन्न भर्ती घोटालों को उजागर करते हुए सरकार को घेरेगी।
आज के सरकार के पुतला दहन युवा काँग्रेसी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा