
आरिफ खान की रिपोर्ट
नैनीताल। जनपद नैनीताल में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजुनाथ टीसी (IPS) द्वारा निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

स्थानांतरण सूची के अनुसार कुल 20 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। जिनमें कई प्रमुख थानों और चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं।

मुख्य परिवर्तन इस प्रकार हैं
- निरीक्षक राजेश यादव, प्रभारी शिकारपुर प्रकोष्ठ से स्थानांतरित होकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भीमताल बनाए गए।
- निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा, कोतवाली हल्द्वानी से प्रभारी शिकारपुर प्रकोष्ठ भेजे गए।
- निरीक्षक विजय सिंह मेहता को कोतवाली हल्द्वानी का प्रभार सौंपा गया।
- निरीक्षक सुशील कुमार अब कोतवाली बनभूलपुरा के प्रभारी होंगे।
- निरीक्षक विनेश सिंह फर्त्याल को कोतवाली रामनगर में नियुक्त किया गया।
- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, पहले सम्मन सेल में थे, अब डीआईआरबी प्रभारी होंगे।
- उ0नि0 देवेंद्र सिंह राजपूत पुलिस लाइन नैनीताल से स्थानांतरित होकर यातायात व व० गो0 में तैनात हुए।
- उ0नि0 विनेश चंद्र जोशी को कोतवाली मल्लीताल भेजा गया।
- उ0नि0 सुशील चंद्र जोशी अब थानाध्यक्ष मुखानी होंगे।
- उ0नि0 संजीव कुमार चौरे, भीमताल से सम्मन सेल प्रभारी बनाए गए।
- उ0नि0 गंगाप्रसाद सिंह को कोतवाली बनभूलपुरा में नई तैनाती मिली है।
- उ0नि0 हर्ष बहादुर पाल, कोतवाली भवाली में प्रभारी चौकी खैरना होंगे।
- उ0नि0 रमेश चंद्र पंत को भी कोतवाली भवाली में प्रभारी चौकी कैची बनाया गया है।
- उ0नि0 सुनील धानिक को प्रभारी चौकी फैमधारा, रामनगर नियुक्त किया गया।
- उ0नि0 वीरेंद्र सिंह बिष्ट, थाना तल्लीताल से फैमधारा चौकी प्रभारी होंगे।
- उ0नि0 भूपेंद्र सिंह मेहता, चौकी मेडिकल हल्द्वानी से यातायात में भेजे गए।
- उ0नि0 रविंद्र सिंह राणा, थाना काठगोदाम से चौकी मेडिकल हल्द्वानी प्रभारी बनाए गए।
- उ0नि0 गोविंद गुसाई, व०गो० से कोतवाली मल्लीताल भेजे गए।
- उ0नि0 दीपक कुमार बिष्ट, मल्लीताल से रामनगर में स्थानांतरित हुए।
- उ0नि0 जगवीर सिंह को थाना काठगोदाम में तैनाती दी गई।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन