
आरिफ खान की रिपोर्ट
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर और उत्तर प्रदेश केकई जिलों में नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम सड़क पर जो खेल खेला जा रहा है, वह किसी मजाक से कम नहीं। यहां एक युवक फिरोज ऊर्फ लालू उत्तर प्रदेश बिजनौर निवासी हाल निवासी हरियावाला काशीपुर नियम-कानूनों को अपनी जेब में रखकर चलता है और ऐसा लगता है जैसे पूरा सिस्टम उसी की मर्जी से चलता हो। अक्सर देखा गया है कि वह सड़कों पर दौड़ते हुए वाहन चालकों को एक विशेष प्रकार का कोड लालू बताता है। कोड बताते हुए वह कहता है—”ये लालू कोड बता देना,अगर कोई अधिकारी रोके तो यही बता देना।” हैरानी की बात यह है कि वह इस कोड के एवज में मोटी रकम भी वसूलता है, और जब वही कोड अधिकारी को बताया जाता है तो वाहन बिना किसी पूछताछ के छोड़ दिए जाते हैं।
इस बात ने काशीपुर के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहर मे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर फिरोज ऊर्फ लालू को यह हिम्मत कहां से मिलती है? किनके इशारे पर वह यह ‘कोड का सिंडिकेट’ चला रहा है? स्थानीय लोगों का कहना है कि फिरोज ऊर्फ लालू खास तौर पर कई अधिकारियो के नाम लेकर लोगों को अपने जाल में फंसाता है और ये कोड उन्हें इसी उद्देश्य से बताए जाते हैं कि अधिकारी कोई कार्रवाई न करें। लेकिन जब इस कोड को बताकर गाड़ियां बेरोक-टोक निकल जाती हैं तो सवाल उठता है—क्या वास्तव में कुछ अधिकारी इस सेटिंग में शामिल हैं?
जब एक युवक प्रशासन और कानून के ऊपर खड़ा दिखाई दे और अधिकारी उसकी बातों पर चलें, तो यह केवल एक व्यक्ति का दुस्साहस नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की चुप्पी और मिलीभगत की ओर इशारा करता है।
लोगों के मन में यह भी सवाल है कि आखिर फिरोज ऊर्फ लालू की इतनी हिम्मत कैसे हो गई? क्या उसके पीछे कोई बड़ा रसूखदार है, कोई राजनेता या कोई प्रभावशाली विभागीय अधिकारी? क्या यह केवल एक व्यक्ति का नेटवर्क है या किसी संगठित सिंडिकेट का हिस्सा है? और सबसे बड़ी बात, अब तक प्रशासन ने इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है? यह मामला अब स्थानीय नहीं रहा, बल्कि पूरे राज्य की छवि को धूमिल करने वाला बन चुका है।
सड़कों पर यह ‘अगर ऐसे ही चलती रही तो आने वाले वक्त में हर गाड़ी वाला अपने कनेक्शन का कार्ड लेकर चलेगा और कानून एक मजाक बनकर रह जाएगा। अब वक्त है कि इस फिरोज उर्फ लालू के पूरे नेटवर्क की परतें खोली जाएं और जनता को बताया जाए कि आखिर ये खेल कब तक चलता रहेगा।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन