
दिल्ली।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी नसीहत पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी है।सत्ता में बैठे लोग यह न समझें कि हम स्थायी हैं। राष्ट्रवाद की अलख हर जगह जलनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करने की नसीहत देते हुए पसमांदा मुसलमानों और बोहरा समाज के लोगों से मिलने को कहा। उन्होंने कहा-पार्टी के कई लोगों को अब भी लगता है कि वे विपक्ष में हैं। पार्टी के लोगों को मर्यादित भाषा बोलने की सलाह दी और कहा कि कुछ नेता अभी भी सिनेमाई अंदाज में बोलते हैं, फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनको रोकना होगा।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं से कहा कि अति आत्मविश्वास के चलते चुनाव हार गए थे. अति आत्म विश्वास से सभी को बचना चाहिए. सभी को मेहनत करने की जरूरत है. ये सोचना कि ‘मोदी आएंगे, जीत जाएंगे’ इससे काम नहीं चलेगा. सभी को संवेदनशील होने की जरूरत है. सत्ता में बैठे लोग ये ना समझें कि स्थाई हैं.

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन