ज़िद, ज़ुनून और ज़ैद! 95% के साथ मोहम्मद ज़ैद बना काशीपुर का सुपरस्टार

आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर,उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य व समाजसेवी डॉ. मोहम्मद हसन के बेटे मोहम्मद ज़ैद हसन ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर ना सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे काशीपुर को भी गौरवान्वित कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में ज़ैद की ये उपलब्धि इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
साइंस स्ट्रीम से शानदार प्रदर्शन
मारिया असम्पुटा कॉन्वेंट स्कूल काशीपुर के छात्र ज़ैद ने कठिन विषयों में शानदार प्रदर्शन किया। ज़ैद की इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत, अनुशासन और पक्की लगन रही। पढ़ाई के साथ-साथ वो संस्कार और जिम्मेदारी में भी मिसाल माने जाते हैं।
हर तरफ से मिल रही बधाइयां, मोहल्ले में बांटी गई मिठाइयां
रिजल्ट सामने आते ही परिवार, स्कूल और मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल प्रबंधन ने मौहम्मद जैद को उनकी माता के साथ सम्मानित किया, शिक्षकों और सहपाठियों ने ज़ैद को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज़ैद के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।
ज़ैद बना छात्रों के लिए प्रेरणा
ज़ैद का कहना है कि अगर मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई की जाए, तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। उनका सपना है डॉक्टर बनकर गरीब बेसहारा लोगों का निशुल्क इलाज करें देश की सेवा करें आज वे न सिर्फ अपने परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं।
काशीपुर की मिट्टी ने फिर दिया एक होनहार लाल, अब पूरे उत्तराखंड को है इस बेटे पर नाज़।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन