
आरिफ खान की रिपोर्ट
रामनगर ,जंगलों की रानी कहे जाने वाले कॉर्बेट में उस वक्त मानो सितारे उतर आए जब काशीपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति प्रतीक अग्रवाल के छोटे भाई मानक अग्रवाल ने अपनी जीवन संगिनी सोमया संग सात जन्मों का बंधन बांधा।कॉर्बेट के खूबसूरत रिसॉर्ट ‘डे कोरकाओ’ में एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह ने सबका ध्यान खींचा, जब काशीपुर के चर्चित उद्योगपति प्रतीक अग्रवाल के छोटे भाई मानक अग्रवाल ने सोमया संग सात फेरे लिए।

शाही ठाठ-बाट, ग्लैमर और राजनैतिक रसूख का ऐसा संगम शायद ही कॉर्बेट की वादियों ने पहले देखा हो। इस रॉयल वेडिंग में मीडिया जगत की नामचीन हस्तियों से लेकर बड़े-बड़े राजनेता, समाजसेवी और उत्तर भारत के नामी उद्योगपति तक शामिल हुए। शादी समारोह किसी फिल्मी सेट से कम नहीं लगा—लाइटिंग, डेकोरेशन और आतिशबाज़ी ने माहौल को जादुई बना दिया।

सूत्रों के अनुसार, वैवाहिक कार्यक्रम में उत्तराखंड, दिल्ली और मुंबई से आए मेहमानों ने बारात की हर रस्म में जमकर शिरकत की। संगीत संध्या में बॉलीवुड स्टाइल परफॉर्मेंस और फाइव स्टार खानपान ने महफिल को और भी रंगीन बना दिया।
राजनीति से लेकर कारोबार तक के दिग्गजों की मौजूदगी रही
More Stories
कुछ समय के लिए डूब गया मंकू गैंग का सूरज गैंग का सर्गनाह मंकू पुलिस की गिरफ्त मे
अवैध दस्तावेज तैयार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे महिलाओं पर अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस मुखर कल करेगी डीएम ऊधमसिंहनगर कार्यालय का घेराव।