April 23, 2025

काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फितर का त्योहार पूरी अकीदत, हर्षोल्लास और भाईचारे के माहौल में मनाया गया। हजारों लोगों ने ईदगाह मैदान में सिर झुकाकर नमाज अदा की और देश की तरक्की, अमन-चैन और कौमी एकता की दुआ मांगी। इस मौके पर शहरी इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन सलामी ने देश की खुशहाली और भारत के विश्वपटल पर नाम रोशन करने की खास दुआ कराई।

रविवार को ईदगाह मैदान में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। नमाज के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इमाम ने तकरीर में कहा कि ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आपसी मोहब्बत और भाईचारे का संदेश है। उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है, जिसकी तरक्की के लिए हर नागरिक को मिलकर दुआ और मेहनत करनी चाहिए। हमारी कौमी एकता ही हमारी असली ताकत है, जो हमें दुनिया में सबसे अलग और मजबूत बनाती है।

ईद के मौके पर नगर के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी नमाजियों को बधाई दी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे। कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखे।

इस खास मौके पर ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान, शफीक अहमद अंसारी, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड सदस्य मौ. हसन नूरी, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख अब्दुल अज़ीज कुरेशी, समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार आरिफ खान, बसपा महानगर अध्यक्ष एम.ए. राहुल, बसपा नेता मौ. अशरफ,, भाजपा नेता आशीष अरोरा बॉबी,भाजपा नेता शोभित गुड़िया, समाज सेवी मौ. मुस्तकीम, समाज सेवी मौ. हनीफ गांधी, कांग्रेस नेता संदीप सहगल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश कुमार एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम,अजमत खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ईद का यह पर्व मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देता है, और इस बार भी काशीपुर में इसकी खूबसूरत झलक देखने को मिली।