April 23, 2025

घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”

आरिफ खान की रिपोर्ट

” उधम सिंह नगर पुलिस का जलवा! काशीपुर में गोलियों की गूंज, सरबजीत के घुटनों में लगी गोली!”

काशीपुर– ऊधमसिंह नगर में अपराधियों के लिए अब सिर्फ दो ही रास्ते बचे हैं—या तो कानून के सामने सिर झुकाओ या फिर पुलिस की गोलियों का सामना करो! उत्तराखंड पुलिस के जांबाज अफसर एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कुशल रणनीति ने दो लाख के इनामी बदमाश को सरबजीत सिंह को घुटनों के बल गिरा दिया,बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर दो लाख का इनामी सरबजीत सिंह आखिरकार पुलिस की गोलियों का स्वाद चखकर धराशायी हो गया

मणिकांत मिश्रा – अपराधियों के लिए काल, जनता के लिए फरिश्ता

अगर ऊधमसिंह नगर में कोई अपराधी सोचता है कि वो कानून से बच सकता है, तो उसे शायद एसएसपी मणिकांत मिश्रा की रणनीति और सख्ती का अंदाजा नहीं! उनकी अगुवाई में पुलिस ने पंजाब के तरनतारन से सरबजीत सिंह को धर दबोचा। लेकिन अपराध की दुनिया का ये पुराना खिलाड़ी भी मिश्रा की तेज निगाहों से बच नहीं पाया। रुद्रपुर लाते वक्त जब गाड़ी का टायर फटा और सरबजीत ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, तब भी मिश्रा की सुपरकॉप टीम सतर्क थी।

पुलिस ने दिखाई बेमिसाल बहादुरी – ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई में घुटनों पर गिरा सरबजीत!

काशीपुर के पास ढेला पुल और बांसखेड़ा के बीच जब सरबजीत ने भागने के लिए फायरिंग की, तो पुलिस ने उसे घेर लिया। लेकिन अपराधी की हिम्मत देखिए, उसने पुलिस टीम पर गोलियां दाग दीं! हालांकि, उत्तराखंड पुलिस भी अब “ठोकने वाली” नीति पर काम कर रही है। जवाबी फायरिंग में सरबजीत के दोनों घुटनों में गोली लगी और वो वहीं ढेर हो गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्त हिदायत – उत्तराखंड में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं!

पुलिस ऑपरेशन के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा—
“अगर कोई अपराधी सोचता है कि वो उत्तराखंड में आकर बच जाएगा, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल होगी! हमारी पुलिस अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

शानदार पुलिस एक्शन की हर तरफ तारीफ

पुलिस के इस शानदार ऑपरेशन के बाद जनता में खुशी की लहर है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ दीपक सिंह और नानकमत्ता थानाध्यक्ष की टीम ने जो बहादुरी दिखाई है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पुलिस की इस धाकड़ कार्रवाई ने साफ कर दिया कि उत्तराखंड में अपराधियों के लिए या तो सलाखें होंगी या फिर सीधी गोली!