April 23, 2025

काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके, युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन शानदार अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम में शहर की जानी-मानी हस्तियां, समाजसेवी और पत्रकार मौजूद रहे। शहरभर में उनके जन्मदिन की चर्चाएं रहीं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयों का तांता लगा रहा।

इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आरिफ खान, वरिष्ठ पत्रकार अजहर मलिक, समाजसेवी मोहम्मद हनीफ गांधी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मोनू सिद्दीकी ने हमेशा समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है और उनकी इस दरियादिली के चलते आज वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान मोनू सिद्दीकी को फूल मालाओं से लाद दिया गया और उनका भव्य स्वागत किया गया। शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य समाज की सेवा करना है और जब तक मेरी सांसें चलेंगी, मैं जरूरतमंदों के लिए काम करता रहूंगा।”

कार्यक्रम के दौरान केक काटने की रस्म अदा की गई और उसके बाद जरूरतमंदों को भोजन भी वितरित किया गया। मोनू सिद्दीकी के इस नेक कार्य ने जन्मदिन को और भी खास बना दिया।