

आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर,देशभर में त्योहारों को लेकर बहस जारी है,तब उत्तराखंड के महुआखेड़ागंज ने फिर से मिसाल पेश कर दी! इस साल होली और जुम्मा एक ही दिन* पड़ने पर थाना आईटीआई मे अमन कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों अपने-अपने विचार रखें
महुआखेड़ा गंज के चेयरमैन रिजवान अहमद ने कहा कि महुआखेड़ागंज सिर्फ एक कस्बा नहीं, यह हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब का जीता-जागता सबूत है! हमने हमेशा मोहब्बत को बढ़ावा दिया है और इस बार भी त्योहारों को मिलकर मनाएंगे
अधिकारियों ने कहा कि यहां का माहौल हमेशा सौहार्दपूर्ण रहा है और इस बार भी कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो कानून अपना काम करेगा महुआखेड़ागंज से उठी यह मोहब्बत की लहर पूरे देश में अमन और भाईचारे का संदेश देगी
बैठक में मौजूद चेयरमैन रिजवान अहमद ने ऐसा बयान दिया कि पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई! उन्होंने कहा महुआखेड़ागंज कौमी एकता की जिंदा तस्वीर है। भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल पेश करेंगे!”
इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भारी भीड़ जुटी। हर किसी ने महुआखेड़ागंज को “भाईचारे की धरती” बताया और संकल्प लिया कि त्योहारों को प्रेम और शांति के साथ मनाया जाएगा।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन