

आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर,देशभर में त्योहारों को लेकर बहस जारी है,तब उत्तराखंड के महुआखेड़ागंज ने फिर से मिसाल पेश कर दी! इस साल होली और जुम्मा एक ही दिन* पड़ने पर थाना आईटीआई मे अमन कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों अपने-अपने विचार रखें
महुआखेड़ा गंज के चेयरमैन रिजवान अहमद ने कहा कि महुआखेड़ागंज सिर्फ एक कस्बा नहीं, यह हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब का जीता-जागता सबूत है! हमने हमेशा मोहब्बत को बढ़ावा दिया है और इस बार भी त्योहारों को मिलकर मनाएंगे
अधिकारियों ने कहा कि यहां का माहौल हमेशा सौहार्दपूर्ण रहा है और इस बार भी कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो कानून अपना काम करेगा महुआखेड़ागंज से उठी यह मोहब्बत की लहर पूरे देश में अमन और भाईचारे का संदेश देगी
बैठक में मौजूद चेयरमैन रिजवान अहमद ने ऐसा बयान दिया कि पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई! उन्होंने कहा महुआखेड़ागंज कौमी एकता की जिंदा तस्वीर है। भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल पेश करेंगे!”
इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भारी भीड़ जुटी। हर किसी ने महुआखेड़ागंज को “भाईचारे की धरती” बताया और संकल्प लिया कि त्योहारों को प्रेम और शांति के साथ मनाया जाएगा।

More Stories
काशीपुर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई गई, देश की तरक्की और कौमी एकता की मांगी गई दुआ
घुटनों पर गिरा दो लाख का इनामी! एसएसपी मणिकांत मिश्रा के एक्शन ने हिला दी अपराध की दुनिया!”
काशीपुर के समाजसेवी युवा दिलों की धड़कन मोनू सिद्दीकी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया