
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर पहुंचकर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी के काशीपुर आगमन को लेकर काशीपुर प्रशासन ने कमर कस ली है तो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के तहत एडीएम ऊधम सिंह नगर और एसडीएम काशीपुर तथा एसपी काशीपुर ने तैयारियों का जायजा लिया।
आपको बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे काशीपुर नगर निगम प्रांगण में पहुंचेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी काशीपुर के विकास के प्रति अपना विशेष स्नेह और प्रेम प्रदर्शित कर करीब 100 करोड़ रूपयों के विकासीय कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-जान से जुट गए हैं।
आज देर शाम एडीएम ऊधम सिंह नगर के साथ साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी राजू बिष्ट, काशीपुर नगर निगम के मेयर दीपक बाली, नगर निगम के प्रवक्ता और पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया के साथ एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह ने कार्यक्रम स्थल नगर निगम प्रांगण में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ने कहा कि काशीपुर की जनता मुख्यमंत्री धामी के काशीपुर आगमन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वहीं काशीपुर नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी काशीपुर की जनता को 100 करोड़ रुपये के विकासीय कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन