
आरिफ खान की रिपोर्ट
हरिद्वार: वरिष्ठ प्रचारक आरएसएस और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक डॉ. इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर उनके लिए खास अंदाज में दुआ मांगी गई। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय संयोजक मोहम्मद हसन नूरी ने दरगाह कलियर शरीफ में चादर चढ़ाकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की।
इस मौके पर मोहम्मद हसन नूरी ने कहा कि डॉ. इंद्रेश कुमार देश में सौहार्द और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने वाली शख्सियत हैं। उन्होंने हमेशा हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया है और भारत को मजबूत करने के लिए कार्य किए हैं।

हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश!
कलियर शरीफ की दरगाह पर आयोजित इस कार्यक्रम में नूरी ने कहा कि डॉ. इंद्रेश कुमार वह शख्स हैं, जिन्होंने भारत में “राष्ट्र प्रथम” की सोच को आगे बढ़ाया। उन्होंने मुस्लिम समाज को राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
धमाकेदार बयान – ‘आरएसएस मुस्लिम विरोधी नहीं!’
उन्होंने कहा कि जो लोग आरएसएस को मुस्लिम विरोधी कहते हैं, वे सच्चाई से कोसों दूर हैं। डॉ. इंद्रेश कुमार ने हमेशा मुसलमानों को शिक्षा, रोजगार और देशभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उसी सोच को आगे बढ़ा रहा है और समाज में भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा है।
कलियर शरीफ से राष्ट्रवाद का पैगाम!
दरगाह में दुआ के बाद मोहम्मद हसन नूरी ने कहा कि मुस्लिम समाज को कट्टरता से बचना चाहिए और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्होंने सभी से हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने की अपील की।
इस मौके पर इकबाल अहमद, वक्फ बोर्ड सदस्य अनीस अहमद वक्फ बोर्ड सदस्य मनुव्वर चौधरी, वक्फ बोर्ड सदस्य अमजद,जाकिर,इसरार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन