
आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर: नगर निगम काशीपुर के पार्षद अब्दुल कादिर के भाई वसीम अहमद और उनकी नवविवाहिता फरहा नाज़ (निवासी- पाकवड़ा, मुरादाबाद) की शादी का जश्न पूरे शाही अंदाज में संपन्न हुआ। शादी के बाद आयोजित दावत-ए-वलीमा में शहर की बड़ी हस्तियों ने शिरकत कर नवदम्पति को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
शाही अंदाज में सजा दावत-ए-वलीमा
यह शानदार समारोह अस्मी पैलेस, मुरादाबाद रोड, निकट ढेला पुल, काशीपुर में धूमधाम से आयोजित किया गया। महफ़िल में शहर के जाने-माने चेहरे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे थे। कार्यक्रम में जीनत सैफी, मौहम्मद सलमान सैफी, अब्दुल कादिर (पार्षद, नगर निगम काशीपुर), रूबी सैफी (पूर्व पार्षद, नगर निगम काशीपुर), अलशिफा कादिर, अब्दुल अरकान, मौहम्मद उमैर समेत अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे।
दूल्हा-दुल्हन को मिलीं ढेरों दुआएं
इस खास मौके पर मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों दुआएं दीं। रिश्तेदारों और दोस्तों ने वसीम और फरहा को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनकी जोड़ी सलामत रहने की दुआ (कामना) की।
शाही भोज ने खींचा सबका ध्यान
इस ग्रैंड वलीमा समारोह में लजीज पकवानों की महक ने मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाने के बाद सभी ने नवविवाहित जोड़े के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्तराखंड की सच्चाई की टीम की ओर से वसीम और फरहा को शादी की ढेरों शुभकामनाएं!

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन