काशीपुर : नगर निगम काशीपुर में प्रतिवर्ष होने वाले पार्षद संघ चुनावों में प्रतिवर्ष सर्वसम्मति से पार्षद संघ का अध्यक्ष चुना जाता था ! निगम के इतिहास में पहली बार पार्षद संघ के अध्यक्ष गणों को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चुना गया है!
इस प्रक्रिया में काशीपुर के कुल 39 पार्षदों मैं से कुल 31 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया !
जिसमें महिला पार्षद संघ अध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर 12 की पार्षद श्रीमती रूबी सैफी को सर्वाधिक 21 मत मिले तथा उनकी प्रतिद्वंदी श्रीमती संतोष को 10 मतों पर ही संतोष करना पड़ा इस प्रकार पार्षद रूबी सैफी ने 11 मतों से विजय हासिल की बताते चलें कि पार्षद रूबी सैफी नगर निगम काशीपुर के पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर की पत्नी है ! साथ ही पुरुष अध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर 30 के पार्षद श्री सुरेश सैनी को सर्वाधिक 28 मत मिले इसी के साथ ही पार्षद सुरेश सैनी को अध्यक्ष घोषित किया गया !
तथा सुरेश सैनी के प्रतिद्वंद्वियों में श्री मनोज वाली को एक मत, श्री जगत बिष्ट को एक मत, श्री नजमी अंसारी को एक मत ही मिल पाया !
चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में पार्षद विजय बॉबी, पार्षद डॉ माजिद, निवर्तमान पार्षद संघ की अध्यक्ष वैशाली गुप्ता मुख्य भूमिका निभाई, इस मौके पर पार्षद अनिल कुमार, पार्षद रवि प्रजापति, पार्षद संदीप चौधरी मोनू, पार्षद नौशाद हुसैन, पार्षद हुस्न जहां, पार्षद कदीर मलिक, पार्षद शाह आलम, पार्षद घनश्याम सैनी, पार्षद गंधार अग्रवाल, पार्षद शाहीन जहां, पार्षद इरफाना, पार्षद फिरोज हुसैन, पार्षद सादिक हुसैन, पार्षद बिना नेगी, पार्षद दीपक कांडपाल, पार्षद कुलवंत सिंह, पार्षद मंजू देवी, पार्षद राजकुमार सेठी, पार्षद देव प्रकाश, पार्षद सीमा टंडन सहित दर्जनों पार्षद गांव उपस्थित रहे !
More Stories
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी
उत्तराखण्ड सीएम धामी के जन्मदिन पर पेश की चादर