January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर के नगर निगम क्षेत्र के किला वार्ड नंबर 29 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यहां से चुनाव लड़ रही लोकप्रिय उम्मीदवार मेहराज जहां, जो रियाज की पत्नी हैं, अपने चुनाव चिन्ह ‘बस’ के साथ मैदान में उतरी हैं। मेहराज जहां ने दमखम के साथ वार्ड के हर गली-मोहल्ले में प्रचार किया और जनता से रूबरू होकर अपने वादों की झड़ी लगाई।

स्वच्छ और सुंदर वार्ड’ का वादा
मेहराज जहां पत्नी रियाज ने अपने चुनावी अभियान के दौरान जोर देकर कहा, “मेरा लक्ष्य किला वार्ड 29 को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श वार्ड बनाना है। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगी।”

वार्ड के लोगों का समर्थन मिला
वार्ड के निवासी भी इस बार मेहराज जहां पत्नी रियाज  को पूरा समर्थन दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेहराज जहां उनके बीच की हैं और उनकी समस्याओं को भली-भांति समझती हैं। “हमें उम्मीद है कि वे जीतने के बाद हमारे क्षेत्र की साफ-सफाई, जल निकासी और अन्य मूलभूत समस्याओं को हल करेंगी,” वार्ड के एक निवासी ने कहा।

मजबूत प्रतिद्वंद्वी या आसान जीत?
मेहराज जहां पत्नी रियाज का आत्मविश्वास और जनता का समर्थन देखकर उनके प्रतिद्वंद्वियों की नींद उड़ी हुई है। लेकिन चुनावी नतीजे यह बताएंगे कि वार्ड नंबर 29 का भाग्य किसके पक्ष में जाता है।

क्या मेहराज जहां पत्नी रियाज का ‘बस’ सही दिशा में दौड़ेगा, या किसी अन्य उम्मीदवार की गाड़ी इस चुनाव में बाजी मारेगी? यह तो चुनावी नतीजों के बाद ही पता चलेगा।