आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर नगर निगम के चुनावी मैदान में वार्ड नंबर 25 से समर खान अपना चुनाव चिन्ह‘केतली’ के साथ जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। वार्ड के हर गली-मोहल्ले में सिर्फ समर खान की चर्चा हो रही है।
समर खान ने अपने प्रचार अभियान को एक नया मोड़ देते हुए वार्ड के बुजुर्गों, महिलाओं, और युवाओं से सीधा संवाद स्थापित किया। उनके चुनावी वादों में स्वच्छता, सड़क निर्माण,स्ट्रीट लाइट से अंधेरे पड़े वार्ड में होगा उजाला और नशाखोरी पर लगाम जैसे मुद्दे प्राथमिकता पर हैं।
उनके एक समर्थक ने कहा, “समर भाई की ईमानदारी और मेहनत से ही वार्ड में बदलाव होगा। इस बार हम ‘ समर खान’ को नगर निगम तक जरूर पहुंचाएंगे।”
जनसंपर्क अभियान के दौरान समर खान का कहना है, “हमारी ‘केतली’ हर घर को जोड़ने का प्रतीक है। मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”
इस चुनाव में समर खान की ‘केतली’ का असर ऐसा है कि विरोधियों की नींद उड़ गई है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!