
काशीपुर के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए काशीपुर के पूर्व सांसद सत्येन्द्र चंद गुड़िया के परिवार के युवा नेता शोभित गुड़िया ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रहे शोभित गुड़िया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद बलराज पासी और काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा,काशीपुर नगर निगम भाजपा मेयर प्रत्यार्शी दीपक बाली की मौजूदगी में शोभित गुड़िया ने भाजपा की सदस्यता ली।
शोभित गुड़िया का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
कांग्रेस पर आरोप:
शोभित गुड़िया ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस अब जनता की समस्याओं को समझने में विफल हो रही है। संगठन में अनुभवहीन नेतृत्व और आपसी खींचतान के कारण पार्टी अपनी राह भटक चुकी है। भाजपा की नीतियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण ही देश को सही दिशा दे सकते हैं।”
भाजपा में खुशी की लहर:
शोभित गुड़िया के भाजपा में शामिल होने से पार्टी में उत्साह है। भाजपा नेताओं ने इसे कांग्रेस के पतन और भाजपा की नीतियों की जीत करार दिया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन