आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर । कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को समर्थन देते हुए दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम शर्मा के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को जिताने के लिए अपना समर्थन दिया।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम शर्मा के गिरीताल रोड स्थित कार्यालय में बीते रोज हुई एक विशाल सभा में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के युवाओ ने भारी संख्या में पहुंचकर उन्हें काशीपुर का मेयर बनाने के लिए समर्थन दिया। मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि आज जनता समझ चुकी है कि पिछले बीस वर्षों से नगर निगम में काबिज भाजपा ने उन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन दिया है। शहर का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। धर्म और जाति के नाम पर जनता को सिर्फ बरगलाया गया है।
कांग्रेसी युवा नेता अर्पित मल्होत्रा ने कहा कि लंबे समय बाद काशीपुर में मेयर कांग्रेस का बनने जा रहा है। जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने भी कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विकास की सोच रखती है और हर वर्ग हर धर्म हर जाति को एकसमान दृष्टि से देखती है। युवाओं का भारी संख्या में कांग्रेस से जुड़ना इसी बात का प्रमाण है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम शर्मा ने कहा कि युवाओं का हित चाहने वाली कांग्रेस के साथ आज प्रचंड बहुमत है। उन्होंने कहा कि जो भी युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं वह कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर आये हैं।
संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर की जनता के बीच जहां जहाँ वह जा रहे वहाँ उन्हें जो प्यार और समर्थन मिल रहा है वह इस बात का संकेत है कि काशीपुर की जनता इस बार नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बिठाने जा रही है। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी विनोद शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड में उन्हे भारी जनसमर्थन मिल रहा है। मेयर पद पर संदीप सहगल और पार्षद पद पर उनकी विजय सुनिश्चित है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राजू छीना, शुभम उपाध्याय, प्रयाग पांडे,
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!