आरिफ खान की रिपोर्ट
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में स्थित UK18 रेस्टोरेंट में स्वाद का तड़का तो जबरदस्त है, लेकिन जब बात हो सर्विस की, तो वहीं पर नियम और कानून का तड़का लग जाता है। स्वाद में जितना मसाला, उतना ही नियमों की कमी!
यहां जब आप पानी मांगते हैं, तो या तो आपको बोतल खरीदनी पड़ती है, या फिर मोटर से छत पर भरे गए टैंक का गंदा पानी पीने को मिलता है। यह पानी न केवल अशुद्ध है, बल्कि स्वच्छता के मानकों से भी दूर है।
रेस्टोरेंट का स्वाद तो तड़का लगा कर परोसा जाता है, लेकिन स्वास्थ्य और सर्विस के मसाले में नियमों का तड़का लग रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मसाले को कब देखेंगे और रेस्टोरेंट में सही व्यवस्था कब होगी?
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!