April 19, 2025

काशीपुर में गरमाई सियासत: मोहम्मद कासिम चौधरी की मेयर पद पर मजबूत दावेदारी!

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर की सियासी गलियों में इन दिनों हलचल मची हुई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मोहम्मद कासिम चौधरी ने मेयर पद पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। समाज सेवा में लंबे समय से सक्रिय कासिम चौधरी अब राजनीति के अखाड़े में ताल ठोकने को तैयार हैं।  उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

बसपा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम के सामने कासिम ने अपनी दावेदारी पेश की है और उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।

शिक्षा और समाज सेवा से चमका कासिम का चेहरा


एम.ए. उत्तीर्ण मोहम्मद कासिम चौधरी न केवल शिक्षित हैं, बल्कि समाज सेवा में भी उनकी छवि बेदाग और प्रेरणादायक रही है। क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी पहचान एक कर्मठ और भरोसेमंद शख्सियत के रूप में है। यही कारण है कि उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है।

राजनीतिक सरगर्मियां तेज, विरोधी खेमें में बेचैनी


कासिम चौधरी की मजबूत दावेदारी ने अन्य राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है। काशीपुर के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है

क्या कहती है जनता?


काशीपुर की जनता कासिम चौधरी के समाज सेवा के कार्यों की तारीफ करती नहीं थकती। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “कासिम साहब हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। अब वक्त है कि हम उन्हें अपना पूरा समर्थन दें।”

अब देखना यह है कि कासिम चौधरी की दावेदारी बहुजन समाज पार्टी के लिए कितना असरदार साबित होती है और क्या वह काशीपुर के राजनीतिक इतिहास में नई इबारत लिख पाते हैं।