January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

नशे के खिलाफ एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बड़ा एक्शन,काशीपुर में मुठभेड़,नशे का सौदागर गिरफ्तार

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में नशे के कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान में सोमवार रात्रि को काशीपुर पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। कब्रिस्तान के पास संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर उसने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा।

फायरिंग के बाद दबोचा गया नशे का सौदागर

घटना सोमवार रात्रि करीब 11:30 बजे की है। जब काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। लेकिन रुकने की बजाय आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा फायर कर दिया। पुलिस ने संयम दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत, निवासी बाबर खेड़ा, थाना कुंडा के रूप में हुई। मुनाजिर के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध स्मैक, तमंचा, और जिंदा कारतूस बरामद किए। मुनाजिर पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में नशे के नेटवर्क के कई और राज खुल सकते हैं।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की साफ चेतावनी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कड़े शब्दों में कहा,

नशे का कारोबार करने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। हमारी टीम ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है।

पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस ने न सिर्फ इलाके में नशे का कारोबार करने वाले एक बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया, बल्कि इस कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल भी पैदा किया है।

काशीपुर की जनता ने भी पुलिस के इस साहसिक कदम की सराहना की है।

लोगों ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई से समाज में नशे का जाल खत्म होगा।

पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है।

कहते हैं न… “नशे का सौदागर नहीं, समाज का गद्दार है!”


काशीपुर पुलिस के इस साहसिक अभियान ने नशे के कारोबारियों के लिए साफ संदेश दे दिया है—”या तो सुधर जाओ, वरना अब बख्शा नहीं जाएगा!”

एसओजी प्रभारी रविंद्र बिष्ट: नशे के सौदागरों के लिए ‘काल’

एसओजी प्रभारी रविंद्र बिष्ट का नाम उधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबसे आगे आता है। उन्होंने न केवल जिले में स्मैक पकड़ी है, बल्कि दर्जनों नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। पूर्व में बांसफोड़ान चौकी के प्रभारी रहते हुए भी उन्होंने नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की थी।