आरिफ खान की रिपोर्ट
जसपुर, 8 दिसंबर: जसपुर की खूनी सड़क एक और जान ले चुकी है! तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति को कुचलते हुए उसकी घटनास्थल पर ही जान ले ली। यह हादसा जसपुर के काशीपुर रोड पर हुआ, जहां पिछले कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। कुछ ही दिन पहले, इसी सड़क पर एक और भयंकर हादसे में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे। अब सवाल उठता है, क्या यह सड़क ‘खूनी सड़क’ बन चुकी है?
गुस्से में भरे स्थानीय लोग और मृतक के परिजन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि न तो ट्रैफिक नियमों का पालन हो रहा है और न ही सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाए गए हैं।तेज रफ्तार वाहन और ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति ने इसे दुर्घटनाओं का गढ़ बना दिया है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि हादसे के बाद घटनास्थल पर मृतक की मदद के लिए फरिश्ता बनकर एडवोकेट नितिन कुमार पहुंचे और उनके साथ जसपुर नगर पालिका से बसपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी ने उसकी जान बचाने की लाख कोशिश करी लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया। सबसे शर्मनाक बात यह है कि इसी खूनी सड़क पर कुछ ही दिन पहले तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे, लेकिन प्रशासन ने तब भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया। लगता है, प्रशासन की आंखें नहीं खुलेंगी, जब तक और लोग अपनी जान नहीं गंवा देते?
अब यह सवाल उठता है कि क्या जसपुर की इस खूनी सड़क पर प्रशासन कभी कदम उठाएगा या फिर यह हादसे ऐसे ही होते रहेंगे? क्या शासन और प्रशासन इस बार इस संकट को गंभीरता से लेगा, या यह सिर्फ एक और दर्दनाक हादसा बनकर रह जाएगा?
स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस खूनी सड़क पर कोई और जान न जाए। क्या प्रशासन इस बार एक्शन लेगा? या फिर यह भी बस एक और आंकड़ा बनकर रह जाएगा? वक्त ही बताएगा।
More Stories
जसपुर: बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मौ कैफ के रोड शो का असर फीका, मुस्लिम वोटर दूर!
जसपुर पालिका चुनाव: निर्दलीय नौशाद सम्राट और कांग्रेस के जाकिर हुसैन की टक्कर, माहौल हुआ ‘चुनावी अखाड़ा’
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी नौशाद साम्राट ने मचाया धमाल, चुनावी मैदान में विरोधियों के उड़े होश!