November 28, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

निजी अस्पतालों के सामने क्यों है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लाचार आखिर किसके इशारों पर चल रहा है किलकारी अस्पताल

आरिफ खान की रिपोर्ट

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में इन दिनों लोगों की जिंदगी के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते लोगों के ऊपर मौत का साया मंडरा रहा हैं। कार्रवाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की जाती सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की जेहमत उठाई जाती है जसपुर में नियमों को तक पर रखकर ऐसे अनेक अस्पताल संचालित हो रहे हैं जहां खुले आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है उसके बावजूद भी जिला मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कोई सख्त कदम उठाते हुए दिखाई नहीं दे रहे।

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में स्थित ठाकुरद्वारा रोड पर किलकारी हॉस्पिटल है, जहां ना तो हॉस्पिटल के मानक ही पूरे है और ना ही कोई स्टाफ की सुविधा लेकिन जनपद उधम सिंह नगर के अधिकारियों की मेहरबानी के चलते ऐसे हॉस्पिटल भी जमकर संचालित हो रहे हैं और चांदी काट रहे हैं इतना ही नहीं किलकारी हॉस्पिटल में बीते दिनो एक महिला की मौत हो गई थी जिसमें परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। और आरोप लगाया था कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हुई है।

ऐसा ही एक मामला जसपुर की लक्ष्मीपुराखेड़ा रोड पर खुला अवैध नर्सिंग होम से आया था जहां स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने की छापेमारी,, दुकानों का शटर बंद कर नर्सिंग होम में किया जा रहा था गर्भपात। मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया आरोपी महिला चिकित्सक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था।

लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती है क्योंकि जसपुर विधानसभा क्षेत्र में किलकारी जैसे और भी निजी अस्पताल है नियम कानून कायदों की अस्थि बनाकर गंगाजल में विसर्जन कर दी है और स्वास्थ्य विभाग को खुली चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।
मानो खुलेआम संचालित हो रहे है अस्पताल को देखकर यही लगता है कि स्वास्थ्य विभाग की या तो इन अस्पतालों से सठघाट है या फिर इन अस्पतालों के ऊंचे रसूक के सामने मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी भी बेबस लाचार है,प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखते है,इन की अस्पतालों के मालिकों के सामने

You may have missed