November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

एक महिला ने मकान बेचने का नाम पर धोखाधड़ी कर ठगे लाखों रुपये,कई महिलाओं ने लगाये गम्भीर आरोप

काशीपुर में मकान बेचने के नाम पर एक महिला पर कई महिलाओं के साथ ठगी करने के गम्भीर आरोप लग रहे है, इतना ही नहीं इस महिला पर आरोप है कि कई लोगों से मोटी रकम वसूली है अब जिसकी शिकायत महिलाओ ने काशीपुर कोतवाली में की है,शिकायत के बाद अब पुलिस जाँच में जुट गई है,

बतादे कि प्रियंका देवी पत्नी पवन सिंह निवासी शिव गौरी बिहार काशीपुर की पीडित महिला ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर गुहार लगाते हुए महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि बबीता पत्नी श्री सोमपाल सिंह निवासी शिव गौरी बिहार डाकिया गुलाबो काशीपुर ने अपने मकान पर प्लेट लगाकर लिख रखा था यह मकान बिकाऊ है,और उस पर मोबाइल नंबर भी था,प्रियंका ने मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल से बात की फोन पर बबीता का लड़के मोहित ने कहा कि आंटी हम अपना मकान बेच रहे हैं मोहित ने कहा कि आंटी घर पर आकर बात कीजिए तब प्रियंका ने दिनाँक 18.11.2023 को मोहित के घर पर गई और मकान पसंद करने के पश्चात उक्त मकान का 21 लाख में सौदा मोहित व उसकी मम्मी व बहन निक्की से हो गया,,तब प्रियंका ने रूबरू गवाहो के सामने 2 लाख 37000 हजार नगद दिए,, तथा इसके बाद विभिन्न प्रकार से और भी रुपए दिए जिसका रिकॉर्ड सुरक्षित है कुल मिलाकर 7 लाख 30 हजार पहुंच गए और दिनाँक 14.01.2024 को एक स्टाम एग्रीमेंट करवा कर प्रियंका को दिया गया।उपरोक्त रकम प्रिंयका ने मोहित व मोहित की मम्मी बबीता मोहित की मौसी नीरज देवी पत्नी पुनित निक्की पुत्री सोमपाल के खाते में कुछ रकम नगद दिये जब प्रियंका मोहित व उसकी मम्मी बबीता व बहन निक्की से रजिस्ट्री बेनामे को कहा तो वह लगातार टाल मटोल करते चले आ रहे हैं

दिनांक 14.10.2024 के समय करीब 4:00 बजे शाम के प्रियंका मोहित के घर गई तो मोहित व उसकी मम्मी बबीता व बहन निक्की व मौसी नीरज देवी प्रियंका को देखते ही आग बबूला हो गए और एक राय होकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बोले कि हमने कोई मकान नहीं बचा और ना ही कोई रुपया लिया यहां से चली जा नहीं तो अच्छा नहीं होगा अंजाम अच्छा नहीं होगा
सभी ने षड्यंत्र के तहत छल कपट कर धोखाधड़ी करके 7 लाख 30 हजार ठग लिए, ना तो मकान दे रहे हैं और ना ही रुपए वापस कर रहे हैं अब प्रियंका दर-दर की ठोकरे खाने के बाद काशीपुर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रही है ताकि उसे न्याय मिल सके, और केवल प्रियंका ही नहीं दूसरी महिला रेखा चौहान ने भी इस महिला पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 लाख में हमसे सौदा हुआ था और मुझे धोखाधड़ी कर रकम भी ले ली,, अब बैनामा रजिस्ट्री नहीं कर रही है,,ना ही रकम वापस कर रही है,
मेरे साथ भी वबीता ने ठगी की है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है सच्चाई क्या है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते, कई महिलाओं ने जो पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाए हैं वह आपके सामने रिपोर्ट के माध्यम से पेश है